Delhi AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार यानी आज एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 को छू गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी के कगार पर है। हवा की धीमी गति और गिरते तापमान के कारण प्रदूषक कण हवा में फंस गए हैं, जिससे राजधानी में जहरीला धुंध छाया हुआ है। CPCB मानकों के अनुसार, 401 से 500 के बीच का AQI 'गंभीर' माना जाता है।
