ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने मेटल और माइनिंग सेक्टर पर मोटे तौर पर कंस्ट्रक्टिव आउटलुक के साथ कवरेज शुरू किया है। HSBC ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग और ₹980 प्रति शेयर के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया है। यह टारगेट बुधवार को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से 24% ज्यादा है। ब्रोकरेज का मानना है कि हिंडाल्को की US सब्सिडियरी नोवेलिस में कई झटकों का असर फाइनेंशियल ईयर 2027 से कम होना शुरू हो जाएगा।
