अफगानिस्तान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री नूरुद्दीन अजीजी बुधवार को पांच दिन के आधिकारिक दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। यह दौरा उस समय हो रहा है, जब अफगानिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य है। दो महीने से भी कम समय में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के किसी मंत्री का ये दूसरा भारत दौरा है। इससे पहले अक्टूबर में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत के दौरे पर आए थे।
