Anmol Bishnoi Arrest: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी एवं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को बुधवार (19 नवंबर) को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने बिश्नोई को 11 दिन के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की हिरासत में भेज दिया है। अमेरिका से भारत आने के कुछ ही घंटों बाद NIA ने वांटेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया। अनमोल को मंगलवार शाम करीब पांच बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। NIA ने कोर्ट को बताया कि अनमोल कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था।
