Get App

Anmol Bishnoi: अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की कस्टडी में भेजा गया, NIA ने कहा- 'आतंकवादी सिंडिकेट का सदस्य है गैंगस्टर'

Anmol Bishnoi Arrest: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी एवं खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को बुधवार को 11 दिन की NIA कस्टडी में भेज दिया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार किए गए अनमोल को हिरासत में लेने के लिए शाम करीब पांच बजे पटियाला हाउस अदालत में पेश किया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 8:42 PM
Anmol Bishnoi: अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की कस्टडी में भेजा गया, NIA ने कहा- 'आतंकवादी सिंडिकेट का सदस्य है गैंगस्टर'
Anmol Bishnoi Arrest: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को NIA ने दिल्ली की अदालत में पेश किया

Anmol Bishnoi Arrest: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी एवं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को बुधवार (19 नवंबर) को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने बिश्नोई को 11 दिन के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की हिरासत में भेज दिया है। अमेरिका से भारत आने के कुछ ही घंटों बाद NIA ने वांटेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया। अनमोल को मंगलवार शाम करीब पांच बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। NIA ने कोर्ट को बताया कि अनमोल कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने अनमोल को विशेष जज प्रशांत शर्मा के समक्ष पेश करने के बाद उसे 15 दिन की हिरासत में भेजने का अनुरोध किया। लेकिन कोर्ट ने NIA को 11 दिन की कस्टडी दे दी। दिल्ली में उसे कस्टडी में लेने के बाद NIA ने एक बयान जारी किया। इसमें बताया गया कि वह पिछले कुछ सालों में आतंकी घटनाओं में कैसे शामिल था। उसने US से उन्हें अंजाम दिया।

 'आतंकवादी-गैंगस्टर सिंडिकेट का सदस्य है गैंगस्टर' 

अदालत के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) राहुल त्यागी ने कहा कि आरोपी को NIA कस्टडी पूरी होने के बाद फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। NIA के वकील त्यागी ने कहा, "वह (अनमोल) आतंकवादी-गैंगस्टर सिंडिकेट का एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य है। उसके पास कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें