Get App

SIR के बीच पश्चिम बंगाल में BLO ने की आत्महत्या, परिवार वालों ने लगाया 'काम के दबाव' का आरोप

West Bengal SIR: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शांतिमणि रंगामाटी ग्राम पंचायत के तहत बूथ संख्या 20/101 की BLO के तौर पर कार्यरत थी। आज सुबह उनका शव न्यू ग्लेनको चाय बागान क्षेत्र में उनके घर के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस के अनुसार, उरांव के गले में उन्हीं का दुपट्टा बंधा हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 8:16 PM
SIR के बीच पश्चिम बंगाल में BLO ने की आत्महत्या, परिवार वालों ने लगाया 'काम के दबाव' का आरोप
West Bengal SIR: SIR के बीच पश्चिम बंगाल में BLO ने की आत्महत्या (FILE PHOTO)

पश्चिम बंगाल में एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) ने आत्महत्या कर ली। उनके परिवार को मालबाजार में उनके घर के आंगन में उनका शव मिला। उन्होंने आरोप लगाया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के काम के दबाव के कारण उन्होंने आत्महत्या की। मृतक 48 साल की शांतिमोनी एक्का रंगामाटी पंचायत की रहने वाली थीं, जिन्हें हाल ही में BLO के रूप में SIR ड्यूटी सौंपी गई थी और वह घर-घर जाकर फॉर्म बांटती और इकट्ठा कर रही थीं।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शांतिमणि रंगामाटी ग्राम पंचायत के तहत बूथ संख्या 20/101 की BLO के तौर पर कार्यरत थी। आज सुबह उनका शव न्यू ग्लेनको चाय बागान क्षेत्र में उनके घर के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस के अनुसार, उरांव के गले में उन्हीं का दुपट्टा बंधा हुआ था।

उरांव के परिवार ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के कारण बढ़ते तनाव के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।

क्या बोले परिवार वाले?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें