इंडिया के गोल्ड इंपोर्ट में जबर्दस्त उछाल आया है। यह अक्तूबर में करीब 200 फीसदी बढ़ा। इसकी बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता है। इसके अलावा शादियों के सीजन का असर भी डिमांड पर पड़ा। अक्तूबर में गोल्ड का इंपोर्ट 199.2 फीसदी बढ़कर 14.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.9 अरब डॉलर था। हालांकि, महीना दर महीना आधार पर इंपोर्ट में करीब 53 फीसदी उछाल आया।
