Get App

भारत ने शादियों के सीजन से पहले गोल्ड का तिगुना इपोर्ट किया, डिमांड पर ऊंची कीमतों का असर नहीं

अक्तूबर में गोल्ड का इंपोर्ट 199.2 फीसदी बढ़कर 14.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.9 अरब डॉलर था। हालांकि, महीना दर महीना आधार पर इंपोर्ट में करीब 53 फीसदी उछाल आया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 9:17 PM
भारत ने शादियों के सीजन से पहले गोल्ड का तिगुना इपोर्ट किया, डिमांड पर ऊंची कीमतों का असर नहीं
अक्तूबर में सिल्वर का इंपोर्ट भी बढ़कर छह गुना यानी 2.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

इंडिया के गोल्ड इंपोर्ट में जबर्दस्त उछाल आया है। यह अक्तूबर में करीब 200 फीसदी बढ़ा। इसकी बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता है। इसके अलावा शादियों के सीजन का असर भी डिमांड पर पड़ा। अक्तूबर में गोल्ड का इंपोर्ट 199.2 फीसदी बढ़कर 14.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.9 अरब डॉलर था। हालांकि, महीना दर महीना आधार पर इंपोर्ट में करीब 53 फीसदी उछाल आया।

ट्रंप के टैरिफ से अनिश्चितता बढ़ने का असर

एक्सपर्ट्स ने मनीकंट्रोल को बताया कि ट्रंप के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने से आर्थिक अनिश्चितता बढ़ गई। इससे गोल्ड और सिल्वर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई। जीएसटी रेट्स में कमी 22 सितंबर से लागू हो गई। इससे शादियों के सीजन में कंपम्ज्पशन में इजाफा देखने को मिला।

वेडिंग सीजन शुरू होने से डिमांड को मिला सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें