Family Pension: शादीशुदा बेटी को भी पिता की पेंशन मिलेगी। मां के जाने के बाद फैमिली पेंशन पर बेटी का अधिकार होगा। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया। अब 70% दिव्यांग शादीशुदा बेटी को उसके दिवंगत पिता की परिवार पेंशन देने से सिर्फ इसलिए नहीं रोका जा सकता, क्योंकि वह शादीशुदा है या उसके पति की इनकम तय लिमिट से अधिक है।यह फैसला उस बेटी के पक्ष में आया है, जिसने सरकारी विभाग द्वारा पेंशन रोकने के फैसले को चुनौती दी थी। इससे पहले लेबर कोर्ट (CAT) ने सरकार के फैसले को सही बताया था, जिसके बाद बेटी ने हाई कोर्ट का रुख किया।
