Get App

EPF से पैसा जल्द आपके बैंक अकाउंट में आएगा, इन टिप्स का करें इस्तेमाल

ईपीएफओ ने सब्सक्राइबर्स के क्लेम की जल्द प्रोसेसिंग के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इसके बावजूद कुछ सब्सक्राइबर्स को क्लेम की प्रोसेसिंग में देरी का सामना करना पड़ता है। ऐसा कुछ खास वजहों से होता है। कुछ बातों का ख्याल रखने पर ऐसी दिक्कतों से बचा जा सकता है

Edited By: Your Money Deskअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 4:58 PM
EPF से पैसा जल्द आपके बैंक अकाउंट में आएगा, इन टिप्स का करें इस्तेमाल
आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन अगर ईपीएफओ में आपके रिकॉर्ड से मैच नहीं करती है तो आपका क्लेम अटक सकता है।

ईपीएफ से कुछ खास स्थितियों में एंप्लॉयीज को पैसे निकालने की इजाजत है। ईपीएफ से विड्रॉल में अब ज्यादा समय नहीं लगता है। फिर भी, कुछ मामलों में देर होती है। आम तौर पर ऐसा डॉक्युमेंट्स पूरे नहीं होने, एप्रूवल से जुड़े मसले या रिकार्ड मिसमैच की वजह से होता है। कुछ बातों का ख्याल रखने से ऐसी दिक्कत से बचा जा सकता है।

क्या आपकी बेसिक डिटेल अपडेटेड है

सबसे पहले आपको नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार, पैन जैसी जानकारियां चेक करने की जरूरत है। ईपीएफ के रिकॉर्ड में ये जानकारियां गलत नहीं होनी चाहिए। थोड़े मिसमैच से विड्रॉल का आपका अप्लिकेशन अटक सकता है। दूसरा, आपको मेंबर पोर्टल पर जाकर केवायसी पर गौर करने की जरूरत है। यह देखना होगा कि क्या हर जानकारी वेरिफायड है। अगर केवायसी से जुड़ी कोई जानकारी पेंडिंग है तो इसे अपडेट करने के बाद आप अपने एंप्लॉयर से इसे एप्रूव करने को कह सकते हैं। आपका क्लेम तब तक प्रोसेस नहीं होगा, जब तक केवायसी की डिटेल एंप्लॉयर एप्रूव नहीं कर देता है।

पोर्टल पर क्लेम स्टेटस को चेक कर लें

आपको मेंबर पोर्टल पर क्लेम के करेंट स्टेटस को भी चेक कर लेना होगा। इससे पता चल जाएगा कि आपका रिक्वेस्ट प्रोसेस में है, रिजेक्ट हो गया है, सेटल हो गया है या वापस बैंक को भेजा गया है। कई बार क्लेम प्रोसेस हो जाता है, लेकिन आपके अकाउंट में दिखने में एक-दो दिन का समय लगता है। अगर पोर्टल पर क्लेम का स्टेटस 'सेटल्ड ' दिखाता है, लेकिन अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं तो आपको बैंक के एसएमएस अलर्ट और स्टेटमेंट को चेक करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें