ईपीएफ से कुछ खास स्थितियों में एंप्लॉयीज को पैसे निकालने की इजाजत है। ईपीएफ से विड्रॉल में अब ज्यादा समय नहीं लगता है। फिर भी, कुछ मामलों में देर होती है। आम तौर पर ऐसा डॉक्युमेंट्स पूरे नहीं होने, एप्रूवल से जुड़े मसले या रिकार्ड मिसमैच की वजह से होता है। कुछ बातों का ख्याल रखने से ऐसी दिक्कत से बचा जा सकता है।
