Stocks to Buy: टाटा कैपिटल से लेकर लोढ़ा तक, ये 7 शेयर दे सकते हैं 57% तक का धमाकेदार रिटर्न

Stocks to Buy: शेयर बाजार में जारी उठापटक के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने बुधवार 19 नवंबर को 7 कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में निवेशकों को 15% से लेकर 57% तक का रिटर्न मिल सकता है। इनमें 360 ONE WAM, अरविंद लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, दीपक फर्टिलाइजर्स, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, लोढ़ा डेवलपर्स और टाटा कैपिटल के शेयर शामिल हैं

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
Stocks to Buy: टाटा कैपिटल के शेयर को जेपी मॉर्गन ने buy की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

Stocks to Buy: शेयर बाजार में जारी उठापटक के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने बुधवार 19 नवंबर को 7 कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में निवेशकों को 15% से लेकर 57% तक का रिटर्न मिल सकता है। इनमें 360 ONE WAM, अरविंद लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, दीपक फर्टिलाइजर्स, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, लोढ़ा डेवलपर्स और टाटा कैपिटल के शेयर शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन सभी शेयरों को ‘खरीदें’ (Buy) रेटिंग दी है और बताया है कि क्यों ये स्टॉक्स पोर्टफोलियो में जगह बना सकते हैं।

1. 360 ONE WAM

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वेल्थ और एसेट मैनेजमेंट कंपनी, 360 ONE WAM पर बड़ा दांव लगाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि 360 ONE WAM के शेयरों के लिए अगले तीन महीने यानी 90 दिन काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को अपने 90 दिनों की 'पॉजिटिव कैटालिस्ट वॉच' में डालते हुए इसके लिए 1,615 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तरों से करीब 50% की संभावित तेजी को दिखाता है। सिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के लिए नेट फ्लो में तेज रिकवरी सबसे बड़ा पॉजिटिव संकेत है।

2. अरविंद लिमिटेड (Arvind Ltd)


ब्रोकरेज फर्म IIFL फाइनेंस ने अरविंद लिमिटेड के शेयरों को 'Buy' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 451 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। यह इसके शेयरों में मंगलवार के बंद भाव से करीब 30 प्रतिशत की संभावित तेजी को दिखाता है।

IIFL फाइनेंस का कहना है कि अरविंद लिमिटेड अब केवल फैब्रिक-फोकस्ड कंपनी नहीं रह गई है, बल्कि यह टेक्सटाइल वैल्यू-एडेड सेगमेंट और एडवांस्ड मैटीरियल्स (AMD) में तेजी से विस्तार कर रही है। कंपनी का वर्टिकली इंटीग्रेटेड मॉडल और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स पर फोकस आने वाले सालों में मार्जिन और ग्रोथ को मजबूत कर सकता है।

3. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। जेपीमॉर्गन ने हीरो मोटोकॉर्प की रेटिंग को अपग्रेड कर ओवरवेट कर दिया है और टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर ₹6,850 कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के मार्केट शेयर में कई सालों से गिरावट के बाद अब स्थिरता के संकेत मिल रहे हैं। साथ ही नए लॉन्चिंग और बेहतर तरीके से इंवेंट्री मैनेजमेंट भी इस स्टॉक के लिए पॉजिटिव संकेत हैं।

ब्रोकरेज फर्म का यह भी कहना है कि जीएसटी दरों में हालिया कटौती से दोपहिया मार्केट के निचले हिस्से में मांग फिर से बढ़ी है। यह ऐसा सेगमेंट है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प काफी मजबूत है। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प के लिए पॉजिटिव ये है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया मार्केट में इसकी स्थिति सुधर रही है, जिसे लेकर पहले चिंता जताई जा रही थी।

4. दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilisers)

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने दीपक फर्टिलाइजर्स के शेयरों को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 2,000 रुपये का टारगेट दिया है। यह इसके शेयरों में मंगलवार के बंद भाव से करीब 41.5% तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी माइनिंग और इंडस्ट्रियल केमिकल्स में लीडर है। वाटर-सॉल्युएबल फर्टिलाइजर्स में कंपनी की मजबूत पकड़ है। भारत की ग्रोथ स्टोरी के साथ इसका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पूरी तरह मेल खाता है।

साथ ही अगले 1–2 साल में होने वाली डिमर्जर प्रक्रिया से वैल्यू अनलॉकिंग की उम्मीद है। ब्रोकरेज का मानना है कि मजबूत मार्केट शेयर और विविध प्रोडक्ट लाइन कंपनी को लंबी अवधि में मजबूत रिटर्न देने में सक्षम बनाते हैं।

5. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India)

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयरों को ‘ओवरवेट’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,864 रुपये रखा है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर 15% संभावित तेजी का अनमुान है।

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की मार्जिन प्रोफाइल इंडस्ट्री में सबसे मजबूत है। कंपनी की कैपिटल एफिशिएंसी बेहतरीन है। नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, बढ़ता निर्यात और B2B सेगमेंट की ग्रोथ आने वाले सालों में कंपनी की आमदनी और मुनाफे को मजबूत बनाएगी।

6. लोढ़ा डेवलपर्स (Lodha Developers)

ब्रोकरेज फर्म मोलीलाल ओसवाल ने लोढ़ा डेवलपर्स के शेयरों को 'Buy' रेटिंग दी है और इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से 57% तक की तेजी का अनुमान जताया है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि लोढ़ा डेवलपर्स ने ऑपरेटिंग लेवल के अहम मोर्चों पर स्थायी परफॉरमेंस दिखाया है और अब सेक्टर की मजबूत ग्रोथ और कंसालिडेशन के मौकों को भुनाने के लिए यह पूरी तरह तैयार है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि लोढ़ा डेवलपर्स का कारोबार ऑपरेटिंग लेवल आगे भी मजबूत बना रहेगा। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 1,888 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

7. टाटा कैपिटल (Tata Capital)

टाटा ग्रुप की नई लिस्टेड कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने एक रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने टाटा कैपिटल के शेयर को ‘ओवरवेट’ की दी है और इसके लिए 370 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में मंगलवार के बंद भाव से लगभग 15% की उछाल का संकेत देता है।

जेपी मॉर्गन का मानना है कि टाटा कैपिटल अपनी मजबूत लायबिलिटी प्रोफाइल, डायवर्सिफाइज प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और दमदार ओमनी-चैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के दम पर फाइनेंशयिल सिस्टम्स में तेजी से ग्रोथ करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी आने वाले सालों में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

यह भी पढ़ें- Groww Shares: ग्रो के शेयर 10% टूटे, लगा लोअर सर्किट, इस कारण नीलामी में आए 30 लाख शेयर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।