Groww Shares: ग्रो के शेयर 10% टूटे, लगा लोअर सर्किट, इस कारण नीलामी में आए 30 लाख शेयर

Groww Share Price: ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्ल लिमिटेड के शेयरों में बुधवार 19 नवंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। लिस्टिंग के बाद लगातार छह दिनों तक तेजी दिखाने के बाद, ग्रो के शेयरों में आज पहली बार गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 10% टूटकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में पहुंच गया

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 12:14 PM
Story continues below Advertisement
Groww Share Price: ग्रो के शेयरों की सर्किट सीमा में भी बुधवार को ही बदलाव किया गया

Groww Share Price: ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्ल लिमिटेड के शेयरों में बुधवार 19 नवंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। लिस्टिंग के बाद लगातार छह दिनों तक तेजी दिखाने के बाद, ग्रो के शेयरों में आज पहली बार गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 10% टूटकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में पहुंच गया।

ग्रो के शेयरों की सर्किट सीमा में भी बुधवार को ही बदलाव किया गया। इसकी सर्किट लिमिट को अब 20% से 10% कर दिया गया। इसका मतलब है कि ग्रो के शेयरों में एक दिन में अधिकतम 10 प्रतिशत तक का ही उतार या चढ़ाव देखने को मिलेगा।

नीलामी में आए 30 लाख शेयर

मनीकंट्रोल ने इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया कि, ग्रो के 30 लाख से अधिक शेयर NSE के ऑक्शन विंडो में चले गए हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कई ट्रेडर्स, जिन्होंने लिस्टिंग के बाद गिरावट की उम्मीद में ग्रो के शेयरों शॉर्ट सेल किया था, समय पर शेयरों की डिलीवरी अरेंज नहीं कर सके। इससे बाजार में शॉर्ट कवरिंग का दबाव भी बढ़ा।


Groww के लिए ये दो तारीख हैं अहम-

21 नवंबर

ग्रो इसी हफ्ते 21 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी। यह लिस्टिंग के बाद कंपनी का तिमाही नतीजा होगा। ऐसे में यह स्टॉक के लिए यह एक बड़ा इवेंट हो सकता है।

10 दिसंबर

Groww के शेयरों के लिए लिए सबसे बड़ा ट्रिगर 10 दिसंबर को आएगा, जब इसके शेयरों का एक महीने का लॉक-इन पीरियड समाप्त होगा। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वाटेंटिव रिसर्च के मुताबिक, एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद, ग्रो के करीब 14.92 करोड़ शेयर, मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। यह कंपनी की करीब 2% हिस्सेदारी के बराबर हैं। इतने बड़े फ्लोट के आने से शेयर पर दबाव बढ़ने की आशंका है।

शेयरों का प्रदर्शन

Groww के शेयर बुधवार के शुरुआती कारोबार में 10% गिरकर लोअर सर्किट में चले गए और 169.89 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका आईपीओ 100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस हिसाब से कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 70 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Waaree Energies Shares: वारी एनर्जीज के खिलाफ इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, शेयर 6% टूटे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।