BSE reshuffle: सेंसेक्स में इंडिगो की होगी एंट्री, टाटा मोटर्स PV जाएगी बाहर; जानिए सभी बदलाव

BSE reshuffle: BSE के ताजा फेरबदल में IndiGo की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation सेंसेक्स में शामिल होगी, जबकि Tata Motors PV बाहर जाएगी। साथ ही BSE 100, Sensex 50 और Sensex Next 50 में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जो मार्केट रिप्रेजेंटेशन सुधारने के लिए हैं। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 8:30 PM
Story continues below Advertisement
BSE reshuffle के तहत एक्सचेंज समय-समय पर अपने इंडेक्स में शामिल कंपनियों की लिस्ट अपडेट करता है।

BSE reshuffle: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation 22 दिसंबर से BSE के 30 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स का हिस्सा बन जाएगी। यह घोषणा BSE Index Services Pvt Ltd की ओर से इंडेक्स रीकॉन्स्टिट्यूशन के तहत की गई है।

Tata Motors PV जाएगी बाहर

इसी बदलाव के तहत Tata Motors Passenger Vehicles Ltd को सेंसेक्स से हटा दिया जाएगा। रीकॉन्स्टिट्यूशन हर कुछ समय पर इंडेक्स के स्ट्रक्चर को बाजार के हिसाब से अपडेट करने के लिए किया जाता है। ये सभी बदलाव अगले महीने 22 दिसंबर सोमवार को मार्केट खुलने के साथ लागू हो जाएंगे।


BSE 100 में बड़ा फेरबदल

BSE 100 इंडेक्स में भी बदलाव किए गए हैं। यहां IDFC First Bank Ltd को शामिल किया जा रहा है। उसकी जगह से Adani Green Energy Ltd को हटा दिया जाएगा। यह कदम इंडेक्स की सेक्टोरल बैलेंसिंग और मार्केट रिप्रेजेंटेशन को बेहतर बनाने के लिए है।

Sensex 50 में बदलाव

BSE Sensex 50 में भी बदलाव किए गए हैं। इसमें Max Healthcare Institute Ltd को जोड़ा जाएगा। वहीं, IndusInd Bank Ltd को इस लिस्ट से बाहर किया जाएगा।

BSE Sensex Next 50 इंडेक्स में भी दो बदलाव होंगे। यहां IndusInd Bank और IDFC First Bank शामिल किए जाएंगे। वहीं, Max Healthcare Institute Ltd और Adani Green Energy को हटाया जाएगा।

BSE reshuffle क्या होता है?

BSE reshuffle के तहत एक्सचेंज समय-समय पर अपने इंडेक्स में शामिल कंपनियों की लिस्ट अपडेट करता है। इसमें कंपनियों को उनके मार्केट कैप, लिक्विडिटी, ट्रेडिंग वॉल्यूम और कुल प्रदर्शन के आधार पर शामिल या बाहर किया जाता है।

इसका मकसद यह सुनिश्चित करना होता है कि Sensex और अन्य इंडेक्स देश की अर्थव्यवस्था और मार्केट का सही प्रतिनिधित्व करते रहें।

Stock to Buy: इस स्मॉलकैप स्टॉक में आ सकती है 50% की तेजी, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।