Stocks to Watch: सोमवार 24 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: सोमवार 24 नवंबर के ट्रेडिंग सत्र में 15 कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रहेंगे। इनके बारे में सेंसेक्स रीकॉन्स्टिट्यूशन से लेकर प्रोजेक्ट जीत, US FDA एक्शन, नए निवेश और बड़े एग्रीमेंट तक कई अहम अपडेट मिले हैं। इससे इनके शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Nov 23, 2025 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
टाटा ग्रुप की Tata Motors Passenger Vehicles Ltd को सेंसेक्स से बाहर किया जा रहा है।

Stocks to Watch: सोमवार, 24 नवंबर के कारोबारी सत्र में 15 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों और ट्रेडर्स की खास नजर रहेगी। इन कंपनियों के बारे में सेंसेक्स रीकॉन्स्टिट्यूशन से लेकर नई बिड्स, प्रोजेक्ट जीत, कैपेसिटी एक्सपेंशन और US FDA ऐक्शन तक कई अहम खबरें सामने आई हैं। इससे इन कंपनियों के शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है।

InterGlobe Aviation

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन करने वाली InterGlobe Aviation को BSE के 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा। यह बदलाव 22 दिसंबर से लागू होगा, जिसकी घोषणा BSE Index Services ने की है।


Tata Motors PV

टाटा ग्रुप की Tata Motors Passenger Vehicles Ltd को सेंसेक्स से बाहर किया जा रहा है और यह बदलाव 22 दिसंबर, सोमवार के मार्केट ओपन से लागू होगा। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.75% की बढ़त के साथ ₹362.50 पर बंद हुआ।

Axis Bank

प्राइवेट सेक्टर का Axis Bank प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए Series-9 के तहत फुली पेड, सीनियर, रेटेड, लिस्टेड, अनसिक्योर्ड, टैक्सेबल और रिडीमेबल लॉन्ग-टर्म नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी कर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा। इसमें 2,000 करोड़ रुपये का बेस साइज और 3,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन शामिल होगा। ताकि ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में अतिरिक्त रकम भी ली जा सके।

Natco Pharma

फार्मा कंपनी Natco Pharma ने बताया कि US FDA ने उसकी Manali API यूनिट का निरीक्षण करने के बाद सात प्रोसिजरल ऑब्जर्वेशन जारी किए हैं। कंपनी का कहना है कि वह इन सभी बिंदुओं को समय पर हल कर लेगी।

Lupin

US FDA ने 10 नवंबर से 21 नवंबर 2025 के बीच Lupin की गोवा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण Form-483 के साथ पूरा हुआ, जिसमें सात ऑब्जर्वेशंस दर्ज की गई हैं। कंपनी का कहना है कि वह निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी आपत्तियों का समाधान करेगी।

NTPC Green Energy

सरकारी कंपनी की सब्सिडियरी Ayana Renewable Power Pvt Ltd को बड़ी कामयाबी मिली है। Ayana ने REMC लिमिटेड द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी में 140 मेगावॉट राउंड-द-क्लॉक (RTC) रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट जीता है। कंपनी ने बताया कि यह बोली ₹4.35 प्रति यूनिट के टैरिफ पर हासिल की गई है।

Adani Enterprises

अदाणी ग्रुप की डेटा सेंटर जॉइंट वेंचर कंपनी AdaniConneX Private Limited (ACX) ने एक बड़ी खरीद का ऐलान किया है। कंपनी ने 21 नवंबर 2025 को Trade Castle Tech Park Private Limited (TCTPPL) के दो मौजूदा शेयरधारकों के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) साइन किया है।

United Breweries Ltd

शराब बनाने वाली कंपनी ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अपनी नई ग्रीनफील्ड ब्रेवरी के लिए आवंटित इंडस्ट्रियल प्लॉट का लीज डीड रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है। यह जमीन UPEIDA द्वारा आवंटित की गई थी। नई ब्रेवरी में मेनस्ट्रीम और प्रीमियम दोनों तरह के प्रोडक्ट कैन और बोतल, दोनों फॉर्मेट में तैयार किए जाएंगे। इसमें Heineken भी शामिल है।

HG Infra Engineering

HG Infra Engineering ने जानकारी दी है कि वह Kalpataru Projects International के साथ मिलकर ₹1,415 करोड़ के Thane Metro प्रोजेक्ट में L1 बिडर के तौर पर चुनी गई है। दोनों कंपनियों का जॉइंट वेंचर 20.5 किमी का एलिवेटेड वायडक्ट, डिपो अप्रोच और स्पेशल स्पैन्स का डिजाइन और निर्माण करेगा।

Tata Chemicals

टाटा ग्रुप की Tata Chemicals ने दो बड़े प्लांट्स में क्षमता बढ़ाने के लिए नए निवेश को मंजूरी दी है। कंपनी 24 महीनों में Mithapur प्लांट पर 350 ktpa क्षमता बढ़ाने के लिए ₹135 करोड़ खर्च करेगी। वहीं, Cuddalore प्लांट में ₹775 करोड़ का निवेश किया जाएगा।

RVNL

सरकारी रेलवे कंपनी RVNL ने बताया है कि वह Northern Railway के ₹180.77 करोड़ के प्रोजेक्ट में L1 बिडर बनी है। यह प्रोजेक्ट UTR-MWP सेक्शन को अपग्रेड करने, OHE मॉडिफिकेशन और 2x25 kV ट्रैक्शन सिस्टम के लिए फीडर वायर कार्य से जुड़ा है। लखनऊ डिविजन में यह काम 24 महीनों में पूरा किया जाएगा।

Lemon Tree Hotels

Lemon Tree Hotels ने भोपाल में एक नया Keys Select प्रॉपर्टी साइन की है। इससे कंपनी की मध्य प्रदेश में मौजूदगी और मजबूत होगी। यह होटल कंपनी की सब्सिडियरी Carnation Hotels द्वारा मैनेज किया जाएगा।

Samvardhana Motherson International

ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स कंपनी ने बताया कि उसकी जर्मन सब्सिडियरी पर सितंबर 2025 के लिए VAT और पे-रोल टैक्स की देरी से फाइलिंग को लेकर Finanzamt Karlsruhe Stadt ने €56,319 (करीब ₹57.69 लाख) का जुर्माना लगाया है।

Tata Power

टाटा ग्रुप की Tata Power ने बताया कि उसने Druk Green Power Corporation (DGPC) के साथ भूटान के 1,125 MW Dorjilung हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के लिए कमर्शियल एग्रीमेंट साइन किए हैं। इसकी कुल लागत ₹13,100 करोड़ होगी। यह भूटान का दूसरा सबसे बड़ा हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट होगा।

Sandur Manganese and Iron Ores

कंपनी को सुप्रीम कोर्ट की ओर नियुक्त मॉनिटरिंग कमेटी से अपने खनन पट्टे (Lease No. 2679) के लिए वार्षिक अधिकतम उत्पादन अनुमति (MPAP) मिल गई है। मंजूरी का पत्र 20 नवंबर को जारी हुआ और 21 नवंबर को कंपनी को मिला।

Stock to Buy: इस स्मॉलकैप स्टॉक में आ सकती है 50% की तेजी, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।