Yatra Online Limited ने सिद्धार्थ गुप्ता को 25 नवंबर, 2025 से कंपनी का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और की मैनेजरियल पर्सनेल नियुक्त किया है। यह फैसला ध्रुव श्रृंगी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद से इस्तीफे के बाद लिया गया है, जिसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 24 नवंबर, 2025 को नोट किया था।
Yatra Online Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 24 नवंबर, 2025 को शाम 07:58 बजे (IST) शुरू हुई और 08:15 बजे (IST) समाप्त हुई, जिसमें इन अहम लीडरशिप बदलावों पर बात की गई।
सिद्धार्थ गुप्ता इससे पहले मर्सर इंडिया के प्रेसिडेंट थे, जो मार्श मैकललेन (NYSE: MMC) का एक बिजनेस है। उनके कार्यकाल के दौरान, मर्सर इंडिया देश की एक प्रमुख पीपल एडवाइजरी फर्म बन गई। इससे पहले, उन्होंने मर्सर मेट्टल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और SAP और HP में लीडरशिप रोल संभाले हैं।
सिद्धार्थ गुप्ता की नियुक्ति में डायरेक्टर्स के बीच कोई भी ज्ञात संबंध नहीं है।
परिणाम दाखिल करने में देरी का कारण तकनीकी गड़बड़ियां थीं। कंपनी ने कहा है कि यह जानकारी उसकी वेबसाइट, www.yatra.com पर उपलब्ध होगी।
बोर्ड ने ध्रुव श्रृंगी के निजी कारणों से चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद से इस्तीफे को स्वीकार कर लिया, जो 24 नवंबर, 2025 को शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के बाद से प्रभावी है।