Dining with the Kapoor's नेटफ्लिक्स पर आने वाला एक शो है, जिसमें कपूर खानदान अपनी पूरी शान-ओ-शौकत के साथ दर्शकों से रूबरू होगा। इस शो में कपूर खानदान के बेटे, उनकी पत्नियां, बेटियां, दामाद उनके बच्चे और बहुएं सभी दिखाई देंगे। लेकिन इस शो से एक बेहद पॉपुलर और अहम सेलिब्रिटी गायब होगी। ये और कोई नहीं कपूर खानदान सबसे नई बहू आलिया भट्ट हैं, जो इस शो का हिस्सा नहीं होंगी। इस बात के बाहर आने के साथ ही लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं। किसी को लग रहा है कि आलिया के गायब होने की कोई खास वजह है। तो कुछ लोग सोच रहे हैं कि आलिया किसी सरप्राइज की वजह से शो के प्रोमोज में नजर नहीं आ रही है।
