भारत में सर्दियां का मौसम अपने साथ खास खूबसूरती लेकर आती हैं। इस मौसम में भारत में हर जगह कुछ अलग ही देखने को मिलता है। कहीं पहाड़ों पर पड़ने वाली बादलों की परछाई आंखों को सुकून देती है तो कहीं मैदानों में सफेद चादर से लगने वाले बर्फ अनोखा नजारा दिखाते हैं। सर्दियों के मौसम में तो देश के कई हिस्से जन्नत से बन जाते हैं। इस मौसम में भारत में घूमने का अपना अलग ही मजा है तो आइए जानते हैं सर्दियों के मौसम में आपके लिए कौन सी जगहें हैं बेस्ट।
