Get App

Solo Travellers: सोलो ट्रिप का कर रही हैं प्लान, इन चीजों को बिल्कुल भी ना करे मिस

Solo Travellers: अकेले यात्रा करना बेहद आजाद और खास अनुभव देता है, क्योंकि आप सब कुछ अपनी मर्जी से प्लान कर सकते हैं। लेकिन सोलो ट्रैवल सिर्फ टिकट बुक करने जितना आसान नहीं होता। यदि आप पहली बार अकेले यात्रा पर जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:41 PM
Solo Travellers: सोलो ट्रिप का कर रही हैं प्लान, इन चीजों को बिल्कुल भी ना करे मिस
आइए जानते हैं सोलो ट्रिप से पहले किन बातों का रखें ध्यान

अकेले ट्रैवल करना अलग ही एक्सपीरिएंस होता है। जब आप अकेले ट्रेवल करते है तो आप आप फ्री फील करते है और अपनी मर्जी से जगह भी चुन सकते हैं। आप मर्जी से जगह और जितना दिन चाहें रुक सकते हैं और खाने-पीने से लेकर घूमने तक सब कुछ अपने हिसाब से तय कर सकते हैं। ग्रुप जर्नी की तरह हर बात पर सहमति बनाने की झंझट भी नहीं रहती। लेकिन सोलो ट्रैवल सिर्फ टिकट बुक कर लेने भर से आसान नहीं होता। अक्सर लोग एक्साईटमेट में लोग छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि यही बातें आपकी सुरक्षा और आराम में बड़ा फर्क डालती हैं।

अगर आप पहली बार अकेले यात्रा पर निकलने की सोच रहे हैं या अपनी अगली सोलो ट्रिप को पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए काम की है। आइए जानते हैं सोलो ट्रिप से पहले किन बातों का रखें ध्यान

बैग पैक करने में दें ध्यान

अकेले यात्रा में आपका सामान ही आपके सफर का सबसे बड़ा साथी होता है। अगर बैग ज्यादा भारी हुआ तो चलना-फिरना मुश्किल हो सकता है, शरीर पर जोर पड़ता है और कई बार एक्सट्रा खर्च भी करना पड़ जाता है। वहीं बहुत कम सामान ले जाने पर आपको मंजिल पर पहुंचकर महंगी चीजें खरीदनी पड़ सकती हैं। इसलिए बैग पैक करते समय बैलेंस रखना सबसे जरूरी है, जिससे पूरी यात्रा आसान, हल्की और आरामदायक महसूस हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें