Get App

Groom Wedding Makeup Tips: दूल्हे के कैमरा-रेडी लुक के लिए अपनाएं ये मेकअप टिप्स, दुल्हन से ज्यादा चमकेंगे आप

Groom Wedding Makeup Tips: शादी में लोग दुल्हन को देखते हैं, तो दूल्हे का रौब कुछ कम नहीं होता है। वो भी सभी की नजरों में रहते हैं। ऐसे में दूल्हे के कैमरा रेडी के लिए कुछ मेकअप टिप्स जानना जरूरी है। आइए जानें क्या हैं ये और कैसे ये छोटे टिप्स आपके खास दिन को और भी खास बना देते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 5:56 PM
Groom Wedding Makeup Tips: दूल्हे के कैमरा-रेडी लुक के लिए अपनाएं ये मेकअप टिप्स, दुल्हन से ज्यादा चमकेंगे आप
दूल्हे के कैमरा रेडी के लिए कुछ मेकअप टिप्स जानना जरूरी है।

Groom Wedding Makeup Tips: शादी में दूल्हा और दुल्हन दोनों ही बेहद खास होते हैं। यह दोनों का दिन होता है और सभी की नजरें भी इन पर ही होती हैं। इसलिए जितना दुल्हन का खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना जरूरी है, उतना ही अहम है दूल्हे का स्मार्ट और रॉयल नजर आना। अब वो समय नहीं रहा, जब मेकअप या अन्य प्रसाधन सिर्फ महिलाओं के लिए होते थे। अब शादी में दूल्हे के लिए भी अलग से पैकेज होते हैं। उनके लिए भी पार्लर पैकेज बुक करने का चलन काफी पहले से चल रहा है। शादी में सबकी नजर इन पर रहती है, तो कैमरे की नजर से भला ये कैसे छूट सकते हैं। शादी में दूल्हे के कैमरा रेडी लुक के लिए जरूरी है ये जानना कि मेकअप में क्या करें और क्या करने से बचना चाहिए? आइए जानें

ये मेकअप टिप्‍स दूल्हे को बनाएंगे प्रिंस चार्मिंग

आंखें दिखें कुछ खास : क्लियर या ब्लैक वॉटरप्रूफ मस्कारा की एक हल्की कोट आंखों को खास बनाएंगी। ये बिल्कुल मेकअप जैसा नहीं लगता। इससे आंखें खुली-खुली और फ्रेश दिखती हैं।

आईब्रो को जरूर ग्रूम करें : आईब्रो डिफाइन होती हैं तो चेहर साफ-सुथरा नजर आता है। इसके लिए ब्रो ब्रश से बालों को सेट करें और जहां बाल कम हों, वहां अपने हेयर कलर से मैच करता पेंसिल का हल्का इस्तेमाल करें।

लाइट कॉन्टूरिंग : अगर आप चेहरे को थोड़ा शार्प दिखाना चाहते हैं तो कॉन्टूरिंग या ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करें, लेकिन सिर्फ 1–2 शेड डार्क। इसे गालों के नीचे और जॉ लाइन के आसपास हल्के हाथों से लगाएं।

लिप बाम जरूर लगाएं : शादी के दिन सूखे होंठ अच्छी नहीं लगते। इसलिए प्लेन या हल्के टिंट वाला लिप बाम लगाएं ताकि होंठ सॉफ्ट और हेल्दी दिखें।

सेटिंग स्प्रे से फाइनल टच : मेकअप के बाद एक हल्की स्प्रे जरूर करें। इससे मेकअप सेट हो जाता है, किसी तरह की पाउडरी फिनिश गायब हो जाती है और पूरा दिन आपका लुक बना रहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें