Tips for Bridal Glow: शादी में दुल्हन के चेहरे पर ही सबकी नजर होती है। लेकिन दुल्हन की स्किन अगर अंदर से खुश नहीं होगी तो ग्लो कहां से आएगा। स्किन भी खुश या दुखी होती है। स्किन अगर हेल्दी और हाइड्रेटेड है तो वो खुश है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अधूरी नींद, अधूरा पोषण, घंटो स्क्रीन का साथ और प्रदूषण सब मिल कर सेहत पर कहर ढा रहे हैं। यहां कुछ ऐसे ग्लो शॉटस के नुस्खे बताए जा रहे हैं, जो कम समय में ज्यादा का फायदा देने के गारंटी के साथ आते हैं। अगर आप इन 5 ब्राइडल ग्लो शॉट्स को अपने रूटीन में शामिल करती हैं, तो आप बिना किसी झंझट के ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। खास बात ये है कि इन्हें बनाने के लिए न किसी फैंसी इंग्रीडिएंट की जरूरत है और न बहुत मेहनत। तो चलिए जानें हैं इनके बारे में
केसर-गुलाब का अमृत : इसे हर रात सोने से पहले पीना है। इसका जादू पहली सुबह से ही आपको दिखने लगेगा। इसे बनाने के लिए 2-3 केसर की कड़ी रात भर भिगोए हुए, 1 चम्मच गुलाब जल, 1 कप गुनगुना पानी या बादाम का दूध चाहिए। इसे पीने से टैनिंग को कम कर ग्लो बढ़ाता है, हाइड्रेशन और कूलिंग, सोने से पहले पीने पर चेहरे में निखार और मानसिक शांति आती है।
एलोवेरा-पुदीना डाइजेस्टिव शॉट : इंसान की तरक्की का रास्ता पेट से होकर जाता है। सच भी है, साफ पेट, साफ त्वचा। त्वचा को साफ करने के लिए ये शॉट नियमित पीएं। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जूस, 3-4 पुदीने की पत्तियां, चुटकी भर काला नमक, 1/2 गिलास गुनगुना पानी चाहिए। इसे पीने से पेट साफ होता है, जिससे मुंहासे और ब्लोटिंग कम होती है। ये अंदर से हाइड्रेशन, और पित्त दोष संतुलित करता है।
गाजर-चुकंदर की लाली से आएगा ग्लो : बिना ब्लश के गालों में निखार चाहिए तो ये शॉट आपकी मदद कर सकता है। इसे बनाने के लिए 1/2 छोटा बीटरूट, 1 गाजर, 1 इंच अदरक, 1 चम्मच नींबू का रस चाहिए। इसे नियमित पीने से त्वचा में प्राकृतिक गुलाबी निखार आता है। इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन से त्वचा की मरम्मत करता है। ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और डलनेस को कम करता है।
नींबू-हल्दी शॉट्स : इसे त्वचा का टॉनिक भी कहते हैं। इसे रोज सुबह पीने से स्किन में पूरे दिन चमक बनी रहती है। इसे बनाने के लिए 1 गिलास गुनगुना पानी, 1/2 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच शहद, 1/2 नींबू का रस चाहिए। ये एंटी-इंफ्लेमेटरी है। इसे पीने से त्वचा में निखार आता है और टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं।