Wedding Saree Jacket Trend 2025: साड़ी, सूट, अनारकली या लहंगा पहनकर अगर बोर हो चुकी हैं, तो साड़ी का ये जैकेट ट्रेंड इस समय काफी पसंद किया जा रहा है। खासकर सर्दियों के मौसम में ये स्टाइल आपको नया लुक देने के साथ ही ठंड से भी बचाता है। जैकेट के साथ साड़ी आपको रॉयल और क्लासी लुक देती है। हर फंक्शन के लिए नई ड्रेस खरीद पाना भी सबके लिए मुमकिन नहीं होता है। इसमें पैसे भी अच्छे खासे लगते हैं। साड़ी के साथ जैकेट न सिर्फ आपको नया और ट्रेंडी लुक तेजी है, ये हर उम्र और बॉडी टाइप का सूट भी करती है। जैकेट का फिटिंग और लंबाई अपने कम्फर्ट के हिसाब से चुनें, शॉर्ट क्रॉप्ड जैकेट्स स्लिम फिगर के लिए परफेक्ट हैं, जबकि लॉन्ग जैकेट्स एथनिक ड्रेप्स में रॉयल टच लाते हैं। यहां जैकेट के साथ साड़ी को पेयर करने के कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकते हैं।
जैकेट की लंबाई का ध्यान रखें
साड़ी के साथ जैकेट पेयर करते समय उसकी लंबाई का ध्यान रखें, क्योंकि ये आपके पूरे लुक को डिफाइन करती है। छोटे जैकेट या ब्लेजर फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट हैं, जबकि लंबे केप स्टाइल जैकेट या श्रग रॉयल स्टाइल देते हैं। शादी जैसे मौकों पर फ्लोर-लेंथ जैकेट आपके ओवरऑल लुक को रिच बनाएगा।
साड़ी और जैकेट का कॉम्बो अपने आप में एक बोल्ड स्टेटमेंट है। भारी भरकम एक्सेसरी इस लुक को खराब कर देगा। इसलिए इस लुक के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स या क्लच काफी रहेगा।
वेलवेट, ब्रोकेड या सिल्क जैसे भारी फैब्रिक के जैकेट सर्दियों में पहनने के लिए बेस्ट रहते हैं। ये आपके लुक में तो चार चांद लगाते हैं, ठंड से भी बचाते हैं। इन्हें आप हल्के काम वाली या प्लेन साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। इससे पूरा लुक बैलेंस होगा।
कलर कॉन्ट्रास्ट भी देता है ग्रेसफुल लुक
साड़ी और जैकेट के कलर में कॉन्ट्रास्ट काफी निखर कर आता है। पेस्टल या न्यूट्रल टोन की साड़ी के साथ फूशिया, वाइन, एमराल्ड ग्रीन या रॉयल ब्लू जैसे गहरे रंग का जैकेट ट्राई करें। वहीं, गहरे रंग की साड़ी के साथ गोल्डन या बेज जैकेट क्लासी लुक देगा।
फुटवियर और मेकअप हो संतुलित
इस लुक के साथ स्टिलेटोज या ब्लॉक हील्स परफेक्ट रहेंगी। वहीं, मेकअप में ग्लोइंग बेस और बोल्ड लिप्स का कॉम्बिनेशन साड़ी-जैकेट लुक को पूरा करेगा। बालों को स्लीक बन या सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल करें।