Bihar Election 2025: यह बिहार की जनता का जनादेश है- असदुद्दीन ओवैसी
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत और महागठबंधन के प्रदर्शन पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं इतना बड़ा राजनेता नहीं हूं, लेकिन मुझे इस नतीजे की संभावना दिख रही थी। हालांकि, मुझे 200 का आंकड़ा छूने की उम्मीद नहीं थी। अब उन्हें (महागठबंधन को) सोचने की जरूरत है। अगर वे ओवैसी को जिम्मेदार ठहराने वाला अपना पुराना राग अलाप रहे हैं, तो उन्हें वही राग अलापने दीजिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अखिलेश यादव यह कहने लगे हैं कि इस जनादेश के लिए बिहार SIR जिम्मेदार है। ये गलत है। हम भी नहीं चाहते थे कि एनडीए जीते। हमने पूरी कोशिश की, आप तैयार नहीं थे, फिर भी हमने पूरी कोशिश की। यह बिहार की जनता का जनादेश है और हमें इसे सम्मानपूर्वक स्वीकार करना होगा। हम नीतीश कुमार को बधाई देते हैं। अगर वह वाकई सीमांचल और बिहार का विकास करना चाहते हैं, तो हम रचनात्मक सहयोग करेंगे ताकि सीमांचल में न्याय हो।"