बिहार में अगले महीने होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार! जेडीयू को मिलेंगी इतनी सीटें

फिलहाल बिहार सरकार में नीतीश कुमार की पार्टी JD(U) के कई नेताओं के पास एक से ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी है। बिजेंद्र प्रसाद यादव छह विभाग संभाल रहे हैं, जबकि विजय चौधरी को चार मंत्रालयों का काम सौंपा गया है। श्रवण कुमार और सुनील कुमार, दोनों के पास दो-दो विभाग हैं। बीजेपी में भी कई नेताओं के पास अहम जिम्मेदारियां हैं

अपडेटेड Nov 29, 2025 पर 11:15 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Cabinet Expansion: एनडीए सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार अगले महीने होने की संभावना है।

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार अगले महीने होने की संभावना हैसामने आई जानकारी के अनुसार जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के कोटे के 6 मंत्री पदों को भरने की तैयारी की जा रही है सूत्रों का कहना है कि अगले महीने इस रिशफल पर काम शुरू हो सकता है। माना जा रहा है कि इनमें से छह पद जनता दल (यूनाइटेड) को मिलेंगे, जबकि तीन पद बीजेपी को दिए जाएंगे।

अगले महीने होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार!

सूत्रों के अनुसार, नए मंत्रियों के चयन में जातीय संतुलन बड़ी भूमिका निभाएगा। JD(U) की तरफ से कुशवाहा समुदाय और अत्यंत पिछड़े वर्गों से नए चेहरों को जगह दिए जाने की संभावना है। फिलहाल बिहार कैबिनेट में BJP के 17 मंत्री हैं, JD(U) के 15 (जिनमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं), LJP के दो, HAM के एक और RLP के एक मंत्री शामिल हैंआगामी विस्तार में BJP को तीन और स्थान मिल सकते हैं, जबकि JD(U) भी तीन अतिरिक्त पद भर सकती है।

जेडीयू को मिलेंगी इतनी सीटें


फिलहाल बिहार सरकार में नीतीश कुमार की पार्टी JD(U) के कई नेताओं के पास एक से ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी है। बिजेंद्र प्रसाद यादव छह विभाग संभाल रहे हैं, जबकि विजय चौधरी को चार मंत्रालयों का काम सौंपा गया है। श्रवण कुमार और सुनील कुमार, दोनों के पास दो-दो विभाग हैं। बीजेपी में भी कई नेताओं के पास अहम जिम्मेदारियां हैं। सम्राट चौधरी गृह विभाग के मंत्री होने के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री भी हैं। इसके अलावा विजय सिंह, मंगल पांडे, नितिन नवीन और अरुण शंकर जैसे कई BJP मंत्रियों के पास भी अनेक पोर्टफोलियो हैं। आने वाले कैबिनेट फेरबदल में उम्मीद है कि इनमें से कुछ विभाग नए मंत्रियों को दिए जा सकते हैं, ताकि काम का बोझ बराबर बंट सके और खाली पदों को भरा जा सके।

सूत्रों का कहना है कि आने वाले कैबिनेट विस्तार में JD(U) कुछ नए चेहरों को मौका दे सकती है। पार्टी के अंदर इस बात पर चर्चा चल रही है कि ताज़ा और अनुभवी नेताओं के मिश्रण से टीम को मजबूत बनाया जाए। इसी बीच बिहार की राजनीति में नया विवाद भी खड़ा हो गया है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि JD(U) उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। हालांकि, JD(U) ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा बताते हुए कहा है कि पार्टी इतनी मजबूत है कि उसे किसी MLA को तोड़ने की जरूरत नहीं है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।