
दिल्ली में हुए बम धमाके को लेकर पुलिस की जांच अभी जारी है। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ कई राज्यों की पुलिस इस धमाके के बाद से आतंकियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने यूनिवर्सिटी पर शिकंजा कसा है। क्राइम ब्रांच ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस ने ये कार्रवाई UGC की शिकायत पर की है। इसमें क्राइम ब्रांच ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ एक एफआईआर चीटिंग की दर्ज की है। पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी को एक नोटिस भेजने के साथ ही यूनिवर्सिटी से कुछ डाक्यूमेंट्स भी मांगे गए हैं।
आतंकी उमर का नया वीडियो आया सामने
दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी आतंकी उमर का 30 अक्टूबर का नया CCTV वीडियो सामने आया है। फरारी के दौरान वीडियो फरीदाबाद की एक मोबाइल दुकान का है, जिसमें उमर को घबराया हुआ देखा जा सकता है। दुकान के मालिक ने बताया कि वह मोबाइल से बात कर रहा था और उसके पास दो फोन थे। जांच एजेंसियां अब इन मोबाइलों और उमर द्वारा संपर्क किए गए लोगों की तलाश कर रही हैं।
उमर पहले हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फ़लाह मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थे। माना जा रहा है कि 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए धमाके के समय वही कार चला रहा था। सोमवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए इस भयानक विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई और कई गंभीर रूप से घायल हुए। यह धमाका उसी नेटवर्क से जुड़ा माना जा रहा है, जिसका भंडाफोड़ होने पर पुलिस ने 2,900 किलो विस्फोटक और हथियार बरामद किए थे। इस नेटवर्क में कई डॉक्टरों भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी हुई है।
धमाके वाले दिन सीसीटीवी फुटेज में उमर जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति को आसफ अली रोड के पास घूमते हुए देखा गया था। कुछ देर बाद एक संदिग्ध कार सफेद रंग की हुंडई i20 कनॉट प्लेस में दिखाई दी। जांच एजेंसियों के अनुसार, डॉक्टर उमर जम्मू-कश्मीर के दो डॉक्टरों डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन के संपर्क में था, जिन्हें फरीदाबाद मॉड्यूल भंडाफोड़ होने के बाद पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार, करीब आठ आरोपी चार शहरों में एक साथ धमाके करने की तैयारी में थे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।