रिटायरमेंट केवल नौकरी छोड़ने का नाम नहीं, बल्कि सही योजना के साथ यह जीवन का सबसे सुखद दौर बन सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रिटायरमेंट प्लानिंग को जितना जल्दी शुरू किया जाए, उतना ही लाभ होता है। समय के साथ नियमित निवेश आपकी रकम को कंपाउंडिंग की ताकत से बढ़ाकर सेवानिवृत्ति के बाद एक मजबूत पेंशन फंड तैयार करता है। छोटी बचत भी समय के साथ बड़ी संपत्ति बन सकती है इसलिए इसे किराया या बिल जैसे जरूरी खर्च के रूप में लें।
