Get App

Retirement Planning: जल्दी शुरू करें रिटायरमेंट प्लानिंग, ऐसे बनाएं अपनी पेंशन मजबूत

Retirement Planning: रिटायरमेंट प्लानिंग समय के साथ बनती है और जितनी जल्दी निवेश शुरू किया जाए, आपका पैसा कंपाउंडिंग की ताकत से ज्यादा बढ़ता है। सही पेंशन योजना चुनकर आप महंगाई से बचाव करते हुए अपनी भविष्य की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।​

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 9:06 PM
Retirement Planning: जल्दी शुरू करें रिटायरमेंट प्लानिंग, ऐसे बनाएं अपनी पेंशन मजबूत

रिटायरमेंट केवल नौकरी छोड़ने का नाम नहीं, बल्कि सही योजना के साथ यह जीवन का सबसे सुखद दौर बन सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रिटायरमेंट प्लानिंग को जितना जल्दी शुरू किया जाए, उतना ही लाभ होता है। समय के साथ नियमित निवेश आपकी रकम को कंपाउंडिंग की ताकत से बढ़ाकर सेवानिवृत्ति के बाद एक मजबूत पेंशन फंड तैयार करता है। छोटी बचत भी समय के साथ बड़ी संपत्ति बन सकती है इसलिए इसे किराया या बिल जैसे जरूरी खर्च के रूप में लें।

अपनी पेंशन को बदलने की बजाय मजबूत करें। समय-समय पर अपनी पेंशन स्कीम की समीक्षा करें और देखें कि क्या उसमें सुधार की जरूरत है। इसमें आप अपनी लाइफस्टाइल, यात्रा और परिवार के सहारे जैसे रिटायरमेंट गोल्स को ध्यान में रखकर बदलाव कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर इंश्योरेंस बेस्ड रिटायरमेंट प्लान या अतिरिक्त सेविंग्स प्लान के साथ अपनी पेंशन को और बढ़ा सकते हैं।

पेंशन प्लान चुनते समय फ्लेक्सिबिलिटी का ध्यान रखें। ऐसे प्लान चुनें जिनमें आप अपने योगदान को बढ़ा सकें, फंड बदल सकें या आवश्यकतानुसार निकासी कर सकें। हालांकि, निकासी तभी करें जब बेहद जरूरी हो क्योंकि इससे आपके फंड पर असर पड़ता है।

महंगाई को हल्के में न लें। आज का आरामदायक रिटायरमेंट 15-20 साल बाद महंगा हो सकता है यदि आपका निवेश महंगाई से तेज़ नहीं बढ़ा। इसलिए मार्केट से जुड़े निवेश विकल्पों को अपनी पेंशन योजना में शामिल करें ताकि आपकी पर्सचेज पावर बनी रहे। पारंपरिक योजनाएं स्थिरता देती हैं, लेकिन आधुनिक ग्रोथ आधारित योजनाओं के साथ संयोजन आपको बेहतर लाभ दे सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें