बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य की सियासत सिर्फ सीटों और जीत-हार तक सीमित नहीं रही, अब लालू प्रसाद यादव के परिवार से उठी हलचल ने भी राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। RJD सुप्रीमो की बेटी रोहिणी आचार्य ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान करके बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। इस विवाद पर अब BJP और JDU दोनों ने प्रतिक्रिया दी है।
