Retail Inflation November: नवंबर महीने में भारत में खुदरा महंगाई 0.71% की रफ्तार से बढ़ी। वहीं एक महीने पहले ही यानी अक्टूबर महीने में रिटेल इनफ्लेशन यानी खुदरा महंगाई बढ़ने की रफ्तार 0.25% के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चली गई थी। सरकार ने इसकी वजह जीएसटी दरों में कटौती को बताया था। बता दें कि 22 सितंबर को जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद से अक्टूबर पहला महीना था, जब इसमें कटौती का असर दिखा था। अब नवंबर महीने की बात करें तो बेमौसम बारिश और अक्टूबर महीने के बेस इफेक्ट के चलते पहले ही अनुमान लगाया गया था कि नवंबर महीने में रिटेल इनफ्लेशन अधिक हो सकता है। यहां ध्यान दें कि सरकार के मुताबिक अक्टूबर में जो रिकॉर्ड निचला स्तर है, वह कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के मौजूदा सीरीज के तहत है यानी कि जनवरी 2012 के बाद से सबसे कम लेवल पर।
