US-India trade deal : ट्रेड डील पर बातचीत के लिए आज रात अमेरिकी अधिकारियों की टीम भारत पहुंचने वाली है। अगले दो दिनों तक डील की शर्तों पर बातचीत होगी। इस टीम में US चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडेन लिंच और डिप्टी USTR (US ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव) रिक स्विट्जर शामिल होंगे। उधर भारत की तरफ से दर्पण जैन चीफ नेगोशिएटर बने हैं। दर्पण जैन उद्योग मंत्रालय में ज्वॉइंट सेक्रेटरी हैं। भारत पर 50 फीसदी टैरिफ के बाद US अधिकारियों का ये दूसरा भारत दौरा है। इससे पहले 16 सितंबर को यूएस टीम भारत आई थी। भारत अपनी रेड लाइन के साथ समझौता करने के मूड में नहीं है।
