India-US trade deal : ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत जारी रखने के लिए अमेरिकी ट्रेड नेगोशिएटर की एक टीम के भारत आने के साथ ही, अमेरिकी विदेश विभाग के एक सीनियर अधिकारी इस हफ़्ते भारत का दौरा पर रहेंगे। भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास ने रविवार को एक बयान में कहा कि अमेरिकी विदेश उप-मंत्री (राजनीतिक मामलों) एलिसन हूकर दोनों देशों के बीच "रणनीतिक साझेदारी" को आगे बढ़ाने के लिए रविवार से गुरुवार तक भारत का दौरा करेंगी।
