होम लोन लेने वालों के लिए म्यूचुअल फंड में SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) करना एक बेहतरीन तरीका है, जिससे लोन के खत्म होते ही लगभग पूरा निवेश राशि वापस पाई जा सकती है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपने 30 लाख रुपये का होम लोन 20 साल की अवधि के लिए 9% ब्याज दर से लिया है, तो आपकी EMI लगभग 26,992 रुपये होगी। इस EMI के लगभग 25% यानी करीब 6,750 रुपये आप हर महीने म्यूचुअल फंड में SIP के रूप में भी निवेश कर सकते हैं।
