WTC 2025-27: भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए तीसरे दिन भारत को 124 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम दूसरी पारी में केवल 93 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हार करारी शिकस्त दी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैच में हार की वजह से टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा नुकसान हुआ है और वह सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
