Tenneco Clean Air IPO: Tenneco Inc. की सहायक कंपनी Tenneco Clean Air India Ltd के IPO को निवेशकों से जबरदस्त डिमांड मिली। बोली लगाने के अंतिम दिन यह आईपीओ 59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह आईपीओ 12 नवंबर से 14 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को अब अलॉटमेंट पर निगाहें टिकी हुई है जो 17 नवंबर को फाइनल होने की संभावना है। लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्राइस के साथ आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट चेक करें का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।
