Gallard Steel IPO: मध्य प्रदेश के इंदौर बेस्ड इंजीनियरिंग कंपनी गैलार्ड स्टील का आईपीओ 19 नवंबर को खुलने वाला है। Gallard Steel का यह आईपीओ पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू है, जिसमें ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट शामिल नहीं है। कंपनी इस IPO के माध्यम से अपने व्यापार विस्तार के लिए पैसे जुटाना चाहती है। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स।
