लालू यादव के परिवार की तकरार अब पूरी तरह सतह पर आ चुकी है। सबसे ज्यादा टूटती दिख रही हैं उनकी बेटी रोहिणी आचार्य। पटना से दिल्ली पहुंचते ही वह सबसे पहले बड़ी बहन मीसा भारती के घर गईं। घंटों बातचीत चली, लेकिन बाहर निकलते वक्त उनके चेहरे पर दर्द साफ छलक रहा था। रुंधे गले से उन्होंने कहा, “कल जब मुझे घर छोड़ने के लिए कहा गया, तो मम्मी-पापा रो रहे थे। मेरी बहन भी रो रही थी। भगवान ने मुझे ऐसे माता-पिता दिए जो हर मुश्किल में साथ खड़े हैं। पिताजी हमेशा हमारे साथ हैं।”
