मुंबई के कई इलाकों में CNG की सप्लाई पर असर पड़ा है। महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने बताया है कि, CNG की सप्लाई पर ये असर आरसीएफ परिसर के अंदर GAIL की मुख्य गैस पाइपलाइन का नुकसान होना। पाइपलाइन टूटने की वजह से वडाला में स्थित MGL के सिटी गेट स्टेशन (CGS) तक गैस की आपूर्ति रुक गई, जिसके चलते शहर में CNG की उपलब्धता प्रभावित हुई है। कंपनी ने कहा है कि पाइपलाइन की मरम्मत का काम तेज़ी से किया जा रहा है।
