Get App

Bajaj Life ने लॉन्च किया 'इंडिया कंजंप्शन फंड', तेजी से बढ़ती खपत का फायदा उठाने में करेगा मदद

Bajaj Life Insurance: भारत की बढ़ती आय, शहरीकरण और डिजिटल अपनाने से उपभोक्ता खर्च तेजी से बढ़ रहा है। इसी अवसर को भुनाने के लिए बजाज लाइफ इंश्योरेंस ने नया ‘इंडिया कंजंप्शन फंड’ पेश किया है, जो उपभोक्ता ओरिएंटेड सेक्टर्स में निवेश करेगा

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 12:24 PM
Bajaj Life ने लॉन्च किया 'इंडिया कंजंप्शन फंड', तेजी से बढ़ती खपत का फायदा उठाने में करेगा मदद

बजाज लाइफ इंश्योरेंस ने न्यू फंड ऑफर (NFO) ‘बजाज लाइफ इंडिया कंजंप्शन फंड’ लॉन्च किया है। यह फंड निवेशकों को भारत में तेजी से बढ़ती खपत को भुनाने में मदद करेगा। यह NFO 8 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा। यह फंड उन कंपनियों में निवेश करेगा, जो बढ़ती हाउसहोल्ड इनकम, बढ़ते शहरीकरण, डिजिटल को तेजी से अपनाए जाने और विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती आकांक्षाओं से फायदा कमा सकती हैं। यह फंड बजाज लाइफ के यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स (ULIPs) के तहत उपलब्ध रहेगा।

बजाज लाइफ के ULIP प्रोडक्ट, पॉलिसीहोल्डर्स को लाइफ कवर प्रोटेक्शन के साथ-साथ वेल्थ क्रिएशन के अवसर भी देते हैं। भारत का कंजंप्शन लैंडस्केप एक बड़े बदलाव से गुजर रहा है। यह जनसांख्यिकीय ताकत, अधिक डिस्पोजेबल इनकम और संगठित बाजारों की ओर मजबूत बढ़त से प्रेरित है। भारत की GDP में निजी उपभोग का बड़ा योगदान है। इसके चलते उपभोक्ता केंद्रित कारोबारों में लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं।

मल्टी-स्टेज इनवेस्टमेंट अप्रोच को फॉलो करेगा NFO

‘बजाज लाइफ इंडिया कंजंप्शन फंड’ का मकसद इस बदलाव का फायदा उठाना है। इसलिए यह देश के खपत इंजन से जुड़ी कंपनियों का एक डायवर्सिफाइड और एक्टिव तरीके से मैनेज्ड पोर्टफोलियो तैयार करेगा। यह NFO मल्टी-स्टेज इनवेस्टमेंट अप्रोच को फॉलो करता है। इसके जरिए यह रिटेल, कंज्यूमर गुड्स, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, टेलीकॉम, कंज्यूमर सर्विसेज, हॉस्पिटैलिटी और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स जैसे सेक्टर्स की बड़ी, मंझोली और उभरती कंपनियों को कवर करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें