बजाज लाइफ इंश्योरेंस ने न्यू फंड ऑफर (NFO) ‘बजाज लाइफ इंडिया कंजंप्शन फंड’ लॉन्च किया है। यह फंड निवेशकों को भारत में तेजी से बढ़ती खपत को भुनाने में मदद करेगा। यह NFO 8 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा। यह फंड उन कंपनियों में निवेश करेगा, जो बढ़ती हाउसहोल्ड इनकम, बढ़ते शहरीकरण, डिजिटल को तेजी से अपनाए जाने और विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती आकांक्षाओं से फायदा कमा सकती हैं। यह फंड बजाज लाइफ के यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स (ULIPs) के तहत उपलब्ध रहेगा।
