Get App

इस म्यूचुअल फंड ने ₹10000 के सिप को 20 साल में 1.36 करोड़ रुपये बनाया

Canara Robeco Infrastructure Fund एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। यह इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है। यह स्कीम 2 दिसंबर, 2005 को शुरू हुई थी। तब से इसका सीएजीआर रिटर्न 14.91 फीसदी रहा है

Your Money Deskअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 6:14 PM
इस म्यूचुअल फंड ने ₹10000 के सिप को 20 साल में 1.36 करोड़ रुपये बनाया
यह फंड 0-20 फीसदी निवेश डेट और मनी मार्केट सिक्योरिटीज में करता है। 10 फीसदी निवेश REITs और InvITs में करता है।

म्यूचुअल फंड की स्कीम में छोटे निवेश से भी लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार हो जाता है। केनरा रोबैको इंफ्रास्ट्रक्चर फंड इसका उदाहरण है। यह फंड 20 साल पहले शुरू हुआ था। अगर आपने इस फंड में लॉन्च के समय 1,00,000 रुपये का निवेश किया होता तो नवंबर के अंत में आपका पैसा बढ़कर 16.10 लाख रुपये हो गया होता। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स टीआरआई में आपका एक लाख रुपये का निवेश 12.40 लाख रुपये हुआ होता।

20 साल में 5.23 फीसदी XIRR रिटर्न

इस फंड के शुरू होने पर अगर आपने 10,000 रुपये का मंथली सिप शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 1.36 करोड़ रुपये हो गया होता। यह 15.23 फीसदी XIRR रिटर्न है। अगर आपने इस फंड में 15 साल पहले 10,000 रुपये का मंथली सिप शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 73.63 लाख रुपये हो गया होता। अगर 10 साल पहले 10,000 रुपये का मंथली निवेश शुरू किया होता तो वह बढ़कर 33.41 लाख रुपये हो गया होता।

दिसंबर 2005 में हुई थी शुरुआत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें