म्यूचुअल फंड की स्कीम में छोटे निवेश से भी लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार हो जाता है। केनरा रोबैको इंफ्रास्ट्रक्चर फंड इसका उदाहरण है। यह फंड 20 साल पहले शुरू हुआ था। अगर आपने इस फंड में लॉन्च के समय 1,00,000 रुपये का निवेश किया होता तो नवंबर के अंत में आपका पैसा बढ़कर 16.10 लाख रुपये हो गया होता। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स टीआरआई में आपका एक लाख रुपये का निवेश 12.40 लाख रुपये हुआ होता।
