Get App

Wakefit ने प्री-IPO राउंड में जुटाए ₹56 करोड़, वैल्यूएशन हुई ₹6408 करोड़

Wakefit IPO को संभालने वाले मर्चेंट बैंकर एक्सिस कैपिटल, IIFL कैपिटल सर्विसेज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) हैं। प्रमोटर चैतन्य रामलिंगगौड़ा और अंकित गर्ग के पास वेकफिट में 43.47 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 11:29 AM
Wakefit ने प्री-IPO राउंड में जुटाए ₹56 करोड़, वैल्यूएशन हुई ₹6408 करोड़
अक्टूबर में सेबी ने Wakefit IPO को मंजूरी दी।

होम और फर्निशिंग कंपनी वेकफिट इनोवेशंस ने कुछ निवेशकों से प्री-IPO राउंड में 56 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी की वैल्यूएशन 6,408 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह पैसा 195 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 28,71,794 इक्विटी शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाया गया। कंपनी ने 93.6 करोड़ रुपये का प्री-IPO प्लेसमेंट प्लान किया था। वेकफिट में पीक XV पार्टनर, एलिवेशन कैपिटल, इनवेस्टकॉर्प और वर्लिनवेस्ट का भी पैसा लगा हुआ है।

प्री-IPO राउंड में डीएसपी इंडिया फंड ने 40 करोड़ रुपये के 20,51,282 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। 360 वन इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज फंड ने वेकफिट में 195 रुपये प्रति शेयर की दर से 16 करोड़ रुपये के 8,20,512 शेयर खरीदे हैं।

IPO में कितने नए शेयर

Wakefit IPO में 468.22 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 5.8 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल रहेगा। इसके तहत पीक XV पार्टनर्स, रेडवुड ट्रस्ट, वर्लिनवेस्ट, SAI ग्लोबल इंडिया फंड और इनवेस्टकॉर्प भी शेयरों का बिक्री के लिए रखेंगे। वेकफिट ने इस साल जून में IPO के जरिए पैसे जुटाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे। अक्टूबर में सेबी ने इस IPO को मंजूरी दी। कंपनी के प्रमोटर चैतन्य रामलिंगगौड़ा और अंकित गर्ग हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें