होम और फर्निशिंग कंपनी वेकफिट इनोवेशंस ने कुछ निवेशकों से प्री-IPO राउंड में 56 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी की वैल्यूएशन 6,408 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह पैसा 195 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 28,71,794 इक्विटी शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाया गया। कंपनी ने 93.6 करोड़ रुपये का प्री-IPO प्लेसमेंट प्लान किया था। वेकफिट में पीक XV पार्टनर, एलिवेशन कैपिटल, इनवेस्टकॉर्प और वर्लिनवेस्ट का भी पैसा लगा हुआ है।
