Emmvee Photovoltaic IPO Allotment: सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाने वाली एम्मवी फोटोवोल्टैक के आईपीओ को निवेशकों का खास रिस्पांस नहीं मिला था और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स का हिस्सा तो पूरा भर भी नहीं पाया। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार केफिनटेक की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) जीरो है यानी कि शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE और NSE पर 18 नवंबर को एंट्री होगी।
