Get App

Emmvee Photovoltaic IPO Allotment: अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे रेड सिग्नल

Emmvee Photovoltaic IPO: एम्मवी फोटोवोल्टैक पावर सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाती है। अब इसके अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तैयारी है। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और साथ ही ऑफर फॉर सेल के जरिए भी शेयरों की बिक्री होगी। चेक करें कि ग्रे मार्केट से लिस्टिंग पर कितने मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं और कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 6:50 PM
Emmvee Photovoltaic IPO Allotment: अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे रेड सिग्नल
Emmvee Photovoltaic IPO: एम्मवी फोटोवोल्टैक के ₹2,900.00 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹206-₹217 के प्राइस बैंड और 69 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए।

Emmvee Photovoltaic IPO Allotment: सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाने वाली एम्मवी फोटोवोल्टैक के आईपीओ को निवेशकों का खास रिस्पांस नहीं मिला था और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स का हिस्सा तो पूरा भर भी नहीं पाया। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार केफिनटेक की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) जीरो है यानी कि शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE और NSE पर 18 नवंबर को एंट्री होगी।

BSE की साइट पर ऐसे करें चेक

https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, इस लिंक पर जाएं।

इश्यू टाइप 'Equity' चुनें। इश्यू नाम Emmvee Photovoltaic चुनें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें