Get App

Curis Lifesciences Listing: फार्मा कंपनी की अच्छी शुरुआत, 14% प्रीमियम पर लिस्ट

Curis Lifesciences Listing: कंपनी का 27.52 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 74.39 गुना भरा था। IPO में 27.52 करोड़ रुपये के 22 लाख नए शेयर जारी हुए। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 7.80 करोड़ रुपये जुटाए थे

Ritika Singhअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 5:54 PM
Curis Lifesciences Listing: फार्मा कंपनी की अच्छी शुरुआत, 14% प्रीमियम पर लिस्ट
Curis Lifesciences IPO में 27.52 करोड़ रुपये के 22 लाख नए शेयर जारी हुए।

फार्मा कंपनी क्यूरिस लाइफसाइंसेज के शेयर आज 14 नंवबर को NSE SME पर लिस्ट हो गए। शेयर ने IPO प्राइस 128 रुपये से 14 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 146.10 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार बंद होने पर शेयर लिस्टिंग प्राइस से करीब 3.5 प्रतिशत टूटकर 141 रुपये पर सेटल हुआ।कंपनी का 27.52 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 74.39 गुना भरा था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 96.17 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 115.46 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 44.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

IPO में 27.52 करोड़ रुपये के 22 लाख नए शेयर जारी हुए। कंपनी का मार्केट कैप 113.99 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। Curis Lifesciences के प्रमोटर धर्मेश दशरथभाई पटेल, सिद्धांत जयंतीभाई पवसिया, पीयूष गोवर्धनभाई अंताला और जैमिक मनसुखभाई पटेल हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 7.80 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Curis Lifesciences की वित्तीय सेहत

क्यूरिस लाइफसाइंसेज का वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 38 प्रतिशत बढ़कर 49.65 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध मुनाफा 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 6.11 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। EBITDA 9.54 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। अप्रैल-जुलाई 2025 की अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 19.51 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 2.87 करोड़ रुपये, EBITDA 4.24 करोड़ रुपये रहा। इस बीच Curis Lifesciences पर 15.32 करोड़ रुपये की उधारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें