फार्मा कंपनी क्यूरिस लाइफसाइंसेज के शेयर आज 14 नंवबर को NSE SME पर लिस्ट हो गए। शेयर ने आईपीओ प्राइस 128 रुपये से 14 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 146.10 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का 27.52 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 74.39 गुना भरा था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 96.17 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 115.46 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 44.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
