IPOs This Week: 17 नवंबर से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 2 नए पब्लिक इश्यू, 7 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: पहले से खुले 2 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। नई लिस्ट होने वाली कंपनियों में से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। एडटेक कंपनी PhysicsWallah की लिस्टिंग 18 नवंबर को BSE, NSE पर होगी

अपडेटेड Nov 15, 2025 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
Excelsoft Technologies IPO 19 नवंबर को खुलेगा।

17 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में IPO मार्केट थोड़ा ठंडा रहेगा। इसकी वजह है कि केवल 2 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट का है और दूसरा SME सेगमेंट का। इसके अलावा पहले से खुले 2 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। ये दोनों ही मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए हफ्ते में PhysicsWallah समेत 7 कं​पनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। आइए जानते हैं डिटेल...

नए खुल रहे IPO

Gallard Steel IPO: 37.50 करोड़ रुपये का यह इश्यू 19 नवंबर को ओपन होगा और 21 नवंबर को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 142-150 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 26 नवंबर को होगी।


Excelsoft Technologies IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 500 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 19 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद हो जाएगा। बोली 114-120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 125 शेयरों के लॉट में लगा सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 26 नवंबर को होगी।

पहले से खुले IPO

Fujiyama Power Systems IPO: यह 13 नवंबर को खुलेगा और 17 नवंबर को बंद होगा। कंपनी 828 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू अभी तक 0.41 गुना भर चुका है। प्राइस बैंड 216-228 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 65 शेयर है। कंपनी के BSE, NSE पर 20 नवंबर को लिस्ट होने की उम्मीद है।

Capillary Technologies IPO: यह 14 नवंबर को खुला था। अभी तक 0.29 गुना भर चुका है। पब्लिक इश्यू का साइज 877.50 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 549-577 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 25 शेयर है। 18 नवंबर को IPO की क्लोजिंग होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 21 नवंबर को होगी।

Emmvee Photovoltaic IPO Allotment: अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे रेड सिग्नल

लिस्ट होने वाली कंपनियां

नए सप्ताह में 18 नवंबर को BSE, NSE पर PhysicsWallah और Emmvee Photovoltaic की लिस्टिंग हो सकती है। इसी तारीख को BSE SME पर Mahamaya Lifesciences और Workmates Core2Cloud के शेयर अपनी शुरुआत कर सकते हैं। 19 नवंबर को BSE, NSE पर Tenneco Clean Air के शेयर लिस्ट होने की उम्मीद है। 20 नवंबर को BSE, NSE पर Fujiyama Power Systems लिस्ट हो सकती है। 21 नवंबर को Capillary Technologies के शेयर BSE, NSE पर शुरुआत कर सकते हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।