Emmvee Photovoltaic IPO Allotment: अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे रेड सिग्नल

Emmvee Photovoltaic IPO: एम्मवी फोटोवोल्टैक पावर सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाती है। अब इसके अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तैयारी है। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और साथ ही ऑफर फॉर सेल के जरिए भी शेयरों की बिक्री होगी। चेक करें कि ग्रे मार्केट से लिस्टिंग पर कितने मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं और कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 6:50 PM
Story continues below Advertisement
Emmvee Photovoltaic IPO: एम्मवी फोटोवोल्टैक के ₹2,900.00 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹206-₹217 के प्राइस बैंड और 69 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए।

Emmvee Photovoltaic IPO Allotment: सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाने वाली एम्मवी फोटोवोल्टैक के आईपीओ को निवेशकों का खास रिस्पांस नहीं मिला था और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स का हिस्सा तो पूरा भर भी नहीं पाया। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार केफिनटेक की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) जीरो है यानी कि शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE और NSE पर 18 नवंबर को एंट्री होगी।

BSE की साइट पर ऐसे करें चेक

https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, इस लिंक पर जाएं।


इश्यू टाइप 'Equity' चुनें। इश्यू नाम Emmvee Photovoltaic चुनें।

एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।

फिर I'm not a robot पर क्लिक करें।

सर्च पर क्लिक करें।

शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।

https://ipostatus.kfintech.com/, लिंक पर क्लिक करें।

सेलेक्ट आईपीओ पर क्लिक करके Emmvee Photovoltaic चुनें।

एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन में से कोई भी चुनें। फिर जो विकल्प चुना है, उसके मुताबिक डिटेल्स दें। जैसे कि पैन चुना है तो पैन भरें।

सबमिट करें।

शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।

Emmvee Photovoltaic IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

एम्मवी फोटोवोल्टैक के ₹2,900.00 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹206-₹217 के प्राइस बैंड और 69 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। इस इश्यू को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर भी नहीं पाया। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.26 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.30 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.10 गुना भरा था।

इस आईपीओ के तहत ₹2,143.86 करोड़ के नए शेयर जारी हो रहे हैं। इसके अलावा ₹2 की फेस वैल्यू वाले 3,48,45,069 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले प्रमोटर्स Manjunatha Donthi Venkatarathnaiah और Shubha Manjunatha Donthi को मिलेगा। इन्हें ये शेयर ₹0.21 के वेटेज एवरेज कॉस्ट पर मिला था। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹1,621.29 करोड़ कंपनी और इसकी सब्सिडिरी के कर्ज को हल्का करने और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Emmvee Photovoltaic के बारे में

मार्च 2007 में बनी एम्मवी फोटोवोल्टैक पावर सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाती है। मई 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसकी सोलर पीवी मॉड्यूल कैपेसिटी 7.80 गीगावाट और सोलर सेल कैपेसिटी 2.94 गीगावाट की है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बाईफेसियल और मोनो-फेसियल टॉपकॉन मॉड्यूल और सेल्स और मोनो पीईआरसी मॉड्यूल्स हैं। कर्नाटक में दो स्थानों पर इसके चार मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं जो 22.44 एकड़ में फैले हैं।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹8.97 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹28.90 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹369.01 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 91% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹2,360.33 करोड़ पर पहुंच गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को ₹187.68 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹1,042.22 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हो चुकी है। जून 2025 तिमाही के आखिरी में कंपनी पर ₹2,032.11 करोड़ का टोटल कर्ज था जबकि रिजर्व और सरप्लस में ₹608.83 करोड़ पड़े थे।

Pine Labs IPO Listing: ₹242 पर लिस्ट ₹221 का शेयर, नई एंट्री से पहले चेक करें पूरी कारोबारी डिटेल्स

Shining Tools IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, ₹114 के शेयरों ने दिया तगड़ा शॉक

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।