Bihar Election Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में NDA दो तिहाई बहुमत की तरफ से बढ़ रहा है। रुझानों में NDA प्रचंड बहुमत मलिता दिख रहा है। NDA 170 सीटों से ज्यादा पर आग चल रहा है। दूसरी तरफ महागठबंधन को महा टेंशन हो रही है, क्योंकि वो अभी 70 आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रहा है। इन रुझानों को देख कर यही लग रहा है कि और थोड़ी देर बाद यही आंकड़े आंतिम रिजल्ट में भी तब्दील हो
