Putin India Visit LIVE Updates: भारत को दुनिया की फार्मेसी भी कहा जाता है-पीएम मोदी
इंडिया-रूस बिजनेस फोरम में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज, इंडिया दुनिया भर में सस्ती कीमतों पर सबसे अच्छी क्वालिटी की दवाइयां सप्लाई करता है। इसीलिए इंडिया को दुनिया की फार्मेसी भी कहा जाता है। हम सब मिलकर वैक्सीन डेवलपमेंट, कैंसर थेरेपी, रेडियोफार्मास्यूटिकल्स और API सप्लाई चेन पर मिलकर काम कर सकते हैं। इससे हेल्थकेयर सिक्योरिटी बढ़ेगी और नई इंडस्ट्रीज डेवलप होंगी। इंडिया में नेचुरल फाइबर से लेकर टेक्निकल टेक्सटाइल तक, बहुत पोटेंशियल है। डिजाइन, हैंडीक्राफ्ट और कारपेट में हमारी ग्लोबल प्रेजेंस है। रूस पॉलिमर और सिंथेटिक रॉ मटीरियल का एक बड़ा प्रोड्यूसर है। हम सब मिलकर एक मजबूत टेक्सटाइल वैल्यू चेन बना सकते हैं। इसी तरह, फर्टिलाइजर, सिरेमिक, सीमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे एरिया में भी कोऑपरेशन की कई पॉसिबिलिटीज हैं।”