सुबह हंसता-खेलता बच्चा स्कूल गया। क्लास में पहुंचा और परीक्षा शुरू हुई। सब कुछ किसी सामान्य दिन की तरह ही था। परीक्षा देने के बाद छात्र अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। क्लास में मौजूद टीचर ने स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन को खबर दी और छात्र को अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों की टीम ने छात्र को सीपीआर दिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये मामला है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोंट फोर्ट इंटर कॉलेज का है। छात्र का नाम अमेय सिंह उर्फ आरव बताया जा रहा है। आरव मोंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6सी का छात्र था। शुक्रवार को सुबह वह आम दिनों की तरह स्कूल पहुंचा था। स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। आरव भी परीक्षा दे रहा था। परीक्षा देने के बाद उसने क्लास में मौजूद टीचर को अपनी आंसरशीट सौंपी और इसके बाद ही वो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। टीचर ने स्कूल प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद आनन-फानन में छात्र को लखनऊ के महानगर सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। आरव की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
टीचर बच्चे को ले गए अस्पताल
स्कूल प्रशासन के मुताबिक, क्लास में मौजूद टीचर ने उन्हें आरव के अचानक बेहोश होने की खबर दी। स्कूल के स्टाफ और कर्मचारी स्ट्रेचर लेकर पहुंचे और आरव को स्कूल के प्राथमिक उपचार कक्ष में लेकर आए, जहां स्कूल मेडिकल टीम ने उसे सीपीआर दिया। छात्र की हालत में सुधार नहीं होता देख, उसे महानगर सिविल अस्पताल ले जाया गया।
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़