परीक्षा दे रहे क्लास 6 के आरव को आया हार्ट अटैक और मौत हो गई, लखनऊ में परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लखनऊ में कक्षा 6 का छात्र आरव अपनी क्लास में परीक्षा दे रहा था। इसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र लखनऊ के मोंट फोर्ट इंटर कॉलेज में पढ़ता था। जानिए पूरा मामला

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 9:40 PM
Story continues below Advertisement
क्लास में मौजूद टीचर ने आरव के अचानक बेहोश होने की खबर दी।

सुबह हंसता-खेलता बच्चा स्कूल गया। क्लास में पहुंचा और परीक्षा शुरू हुई। सब कुछ किसी सामान्य दिन की तरह ही था। परीक्षा देने के बाद छात्र अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। क्लास में मौजूद टीचर ने स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन को खबर दी और छात्र को अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों की टीम ने छात्र को सीपीआर दिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई।

ये मामला है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोंट फोर्ट इंटर कॉलेज का है। छात्र का नाम अमेय सिंह उर्फ आरव बताया जा रहा है। आरव मोंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6सी का छात्र था। शुक्रवार को सुबह वह आम दिनों की तरह स्कूल पहुंचा था। स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। आरव भी परीक्षा दे रहा था। परीक्षा देने के बाद उसने क्लास में मौजूद टीचर को अपनी आंसरशीट सौंपी और इसके बाद ही वो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। टीचर ने स्कूल प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद आनन-फानन में छात्र को लखनऊ के महानगर सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। आरव की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

टीचर बच्चे को ले गए अस्पताल

स्कूल प्रशासन के मुताबिक, क्लास में मौजूद टीचर ने उन्हें आरव के अचानक बेहोश होने की खबर दी। स्कूल के स्टाफ और कर्मचारी स्ट्रेचर लेकर पहुंचे और आरव को स्कूल के प्राथमिक उपचार कक्ष में लेकर आए, जहां स्कूल मेडिकल टीम ने उसे सीपीआर दिया। छात्र की हालत में सुधार नहीं होता देख, उसे महानगर सिविल अस्पताल ले जाया गया।

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने भी सीपीआर दिया। बाद में आरव को मृत घोषित कर दिया गया। उसके पिता संदीप सिंह एलआईसी में हैं। वहीं दादा एसएन सिंह हाईकोर्ट के वकील हैं। घटना को लेकर प्रिंसिपल जीनू अब्राहम ने बताया कि बच्चा पानी पीने के एक से दो मिनट बाद बेहोश हो गया। परिजनों ने जानकारी दी थी कि बच्चे का न्यूरो संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा है। परिवार के लोग इस मामले में कोई भी आरोप नहीं लगा रहे हैं। बच्चे की मौत से परिवार और स्कूल में मातम पसरा हुआ है। आरव की क्लास के बच्चे भी घटना से काफी सहम गए हैं।


'कोई हमें मजबूर नहीं कर सकता' नागरिक उड्डयन मंत्री नागरिक राम मोहन नायडू ने IndiGo के खिलाफ कार्रवाई का किया वादा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।