देशभर में IndiGo की उड़ानों में चल रही अव्यवस्था के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरलाइन को चेतावनी दी है कि जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी सरकार पर दबाव नहीं डाल सकता। CNN-News18 से खास बातचीत में मंत्री ने कहा कि “लोग हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं।”
उन्होंने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही जिम्मेदारी तय की जाएगी और जुर्माने का फैसला होगा। उन्होंने कहा, “कितना जुर्माना लगेगा, यह जांच के बाद तय होगा। लेकिन यात्रियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं- कार्रवाई जरूर होगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने सभी संबंधित पक्षों के साथ कई रिव्यू मीटिंग की हैं और यह कहना गलत है कि सरकार ने देर से प्रतिक्रिया दी। मंत्री बोले, “मोदी सरकार भागती नहीं है। हम पहले दिन से ही स्थिति पर नजर रख रहे हैं।”
नायडू ने कहा कि हालात कुछ सुधरे हैं और अब दिल्ली एयरपोर्ट भी काफी हद तक खाली हो गया है, साथ ही ऑपरेशंस धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा, “सब कुछ वापस पटरी पर लाया जा रहा है। कल से स्थिति और बेहतर होगी। पूरी क्षमता से उड़ानें धीरे-धीरे शुरू होंगी।”
यात्रियों की सुविधा पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि सरकार ने IndiGo को रिफंड, ठहरने की व्यवस्था और स्पष्ट जानकारी देने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि ड्यूटी-टाइम के नियमों में ढील सिर्फ हालात को स्थिर करने के लिए अस्थायी रूप से दी गई है।
मंत्री ने कहा, “नियम अभी के लिए ढीले किए गए हैं, लेकिन आगे चलकर IndiGo समेत सभी एयरलाइनों को इनका पालन करना ही होगा।”