Get App

Shining Tools IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, ₹114 के शेयरों ने दिया तगड़ा शॉक

Shining Tools IPO Listing: शाइनिंग टूल्स अलग-अलग इंडस्ट्रीज की जरूरतों के मुताबिक सॉलिड कार्बाइड कटिंग टूल्स बनाती है। यह पुराने टूल्स के लिए रीकंडीशनिंग सर्विसेज देती है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं। इसके आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 10:38 AM
Shining Tools IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, ₹114 के शेयरों ने दिया तगड़ा शॉक
Shining Tools IPO Listing: शाइनिंग टूल्स का ₹17.10 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7-11 नवंबर तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Shining Tools IPO Listing: कार्बाइड कटिंग टूल्स बनाने वाली शाइनिंग टूल्स के शेयरों की आज BSE SME पर भारी डिस्काउंट के साथ फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 1.15 गुना बोली मिली थी लेकिन नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित आधा हिस्सा आधा भी नहीं भर पाया था। आईपीओ के तहत ₹114 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹104.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि उनकी पूंजी ही 8.77% घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर और नीचे आए। टूटकर यह ₹98.80 (Shining Tools Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 13.33% घाटे में हैं।

Shining Tools IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

शाइनिंग टूल्स का ₹17.10 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7-11 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 1.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.43 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.87 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 15 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹9.07 करोड़ प्लांट और मशीनरी की खरीदारी और इंस्टॉलेशन, ₹3.85 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Shining Tools के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें