Get App

IPOs This Week: 17 नवंबर से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 2 नए पब्लिक इश्यू, 7 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: पहले से खुले 2 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। नई लिस्ट होने वाली कंपनियों में से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। एडटेक कंपनी PhysicsWallah की लिस्टिंग 18 नवंबर को BSE, NSE पर होगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 10:35 AM
IPOs This Week: 17 नवंबर से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 2 नए पब्लिक इश्यू, 7 कंपनियां होंगी लिस्ट
Excelsoft Technologies IPO 19 नवंबर को खुलेगा।

17 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में IPO मार्केट थोड़ा ठंडा रहेगा। इसकी वजह है कि केवल 2 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट का है और दूसरा SME सेगमेंट का। इसके अलावा पहले से खुले 2 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। ये दोनों ही मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए हफ्ते में PhysicsWallah समेत 7 कं​पनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। आइए जानते हैं डिटेल...

नए खुल रहे IPO

Gallard Steel IPO: 37.50 करोड़ रुपये का यह इश्यू 19 नवंबर को ओपन होगा और 21 नवंबर को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 142-150 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 26 नवंबर को होगी।

Excelsoft Technologies IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 500 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 19 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद हो जाएगा। बोली 114-120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 125 शेयरों के लॉट में लगा सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 26 नवंबर को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें