17 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में IPO मार्केट थोड़ा ठंडा रहेगा। इसकी वजह है कि केवल 2 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट का है और दूसरा SME सेगमेंट का। इसके अलावा पहले से खुले 2 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। ये दोनों ही मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए हफ्ते में PhysicsWallah समेत 7 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। आइए जानते हैं डिटेल...
