बॉलीवुड की श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही सहित कई बॉलीवुड कलाकारों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बॉलीवुड के कई कलाकारों का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी ड्रग रैकेट की जांच में सामने आया है। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस के मुताबिक, ये पूरा ड्रग नेटवर्क सलीम डोला नाम के फरार तस्कर द्वारा चलाया जा रहा था, जो दाऊद का काफी करीबी माना जाता है।
