जन सुराज पार्टी के प्रवक्ता और प्रमुख रचनाकारों में से एक पवन वर्मा ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ल्ड बैंक से किसी और प्रोजेक्ट के लिए मिले पैसे को केंद्र सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए डायवर्ट कर दिया और राज्य में महिला मतदाताओं में बांट दिया। यह आरोप राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1.25 करोड़ महिला मतदाताओं के अकाउंट में 10,000 रुपए ट्रांसफर करने को लेकर लगाया गया है।
