Get App

वर्ल्ड बैंक से कर्ज में मिले 14,000 करोड़ रुपए बिहार चुनाव में किए इस्तेमाल: प्रशांत किशोर की पार्टी का बड़ा दावा

जन सुराज पार्टी के नेता ने कहा कि बिहार में ऐसी अफवाहें हैं कि अगर NDA सत्ता में नहीं आती है, तो बाकी रकम ट्रांसफर नहीं की जाएगी। उन्होंने आगे कहा, बिहार में चार करोड़ महिला मतदाता हैं और 2.5 करोड़ को अभी तक यह पैसा नहीं मिला है। बाकी महिलाओं को लगा कि अगर NDA सत्ता में नहीं आया, तो हमें भी यह लाभ नहीं मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 5:24 PM
वर्ल्ड बैंक से कर्ज में मिले 14,000 करोड़ रुपए बिहार चुनाव में किए इस्तेमाल: प्रशांत किशोर की पार्टी का बड़ा दावा
वर्ल्ड बैंक से कर्ज में मिले 14,000 करोड़ रुपए बिहार चुनाव में किए इस्तेमाल: प्रशांत किशोर की पार्टी का बड़ा दावा

जन सुराज पार्टी के प्रवक्ता और प्रमुख रचनाकारों में से एक पवन वर्मा ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ल्ड बैंक से किसी और प्रोजेक्ट के लिए मिले पैसे को केंद्र सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए डायवर्ट कर दिया और राज्य में महिला मतदाताओं में बांट दिया। यह आरोप राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1.25 करोड़ महिला मतदाताओं के अकाउंट में 10,000 रुपए ट्रांसफर करने को लेकर लगाया गया है।

न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में, कुमार ने कहा, "बिहार का सार्वजनिक ऋण वर्तमान में 4,06,000 करोड़ रुपए है। प्रतिदिन ब्याज 63 करोड़ रुपए है। खजाना खाली है। हमारे पास ऐसी जानकारी है, जो गलत भी हो सकती है, और यह भी कि राज्य में महिलाओं को दी गई 10,000 रुपए की रकम 21,000 करोड़ रुपए से दी गई थी, जो वर्ल्ड बैंक से किसी दूसरे प्रोजेक्ट के लिए आए थे।"

उन्होंने आरोप लगाया, "चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से एक घंटे पहले 14,000 करोड़ रुपए निकाले गए और राज्य की 1.25 करोड़ महिलाओं को वितरित किए गए।"

उन्होंने आगे कहा कि उनकी ओर से लगाए गए आरोप सच भी हो सकते हैं और नहीं भी। उन्होंने कहा, "जैसा कि मैंने कहा, यह हमारी जानकारी है। अगर यह गलत है, तो मैं क्षमा चाहता हूं। लेकिन अगर यह सच है, तो सवाल उठता है कि यह कितना नैतिक है। हो सकता है कि कानूनी तौर पर आप कुछ न कर सकें। सरकार पैसे का दुरुपयोग कर सकती है और बाद में स्पष्टीकरण दे सकती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें