Get App

Bihar News : RJD में भूचाल के बीच तेजप्रताप ने NDA को दिया समर्थन, बहन रोहिणी को भी ऑफर

जनशक्ति जनता दल ने तेजस्वी पर गंभीर आरोप लगाने वाली उनकी बहन रोहिणी आचार्य को भी बड़ा प्रस्ताव दिया है। JJD ने रोहिणी को पार्टी का संरक्षक (Patron) बनने का ऑफर दिया है। बता दे कि रोहिणी अपने परिवार से नाता तोड़ने के बाद लगातार संजय, रमीज़ और तेजस्वी यादव पर गाली-गलौज, चप्पल फेंकने का आरोप लगा रही है

Suresh Kumarअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 10:03 PM
Bihar News : RJD में भूचाल के बीच तेजप्रताप ने NDA को दिया समर्थन, बहन रोहिणी को भी ऑफर
बिहार चुनाव 2025 के नतीजों के बाद लालू परिवार में मचा घमासान थमता नहीं दिख रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सिर्फ राजनीतिक समीकरण ही नहीं बदले, बल्कि लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे विवाद को भी खुलकर सामने ला दिया है। चुनाव में RJD की करारी हार के बाद लालू परिवार में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। अब इस विवाद ने बड़ा मोड़ ले लिया है, लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने NDA सरकार को नैतिक समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।

रविवार (16 नवंबर) को तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) की बैठक बुलाई। इसमें विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा की गई और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक के बाद JJD के प्रवक्ता ने बताया, पार्टी ने NDA की बनने वाली सरकार को नैतिक समर्थन देने का फैसला किया है। भले ही JJD का एक भी विधायक जीतकर नहीं आया, लेकिन पार्टी NDA के साथ खड़ी होगी।

इस फैसले ने बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है, क्योंकि तेजप्रताप का परिवार पहले ही विवादों में घिरा हुआ है।

बहन रोहिणी को दिया बड़ा ऑफर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें