IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 से रन मात दी है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए, जिसके बाद भारत ने 189 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त ले ली। लेकिन दूसरी पारी में प्रोटियाज ने 153 रन जोड़े और फिर भारत को सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट कर दिया, जिससे साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से शानदार जीत दर्ज की है।
